Samsung Galaxy M12 को हाल ही में वियतनाम में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. अब जानकारी मिली है कि भारत में इसे अगले महीने या मार्च में ही लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग का ये फोन Galaxy M11 का ही अपग्रेड है और कंपनी के एफोर्डेबल गैलेक्सी M सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है.
रिपोर्ट से जानकारी ये भी मिली है कि Galaxy M12 की कीमत भारत में 12 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है. हालांकि, इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में सैमसंग की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि सैमसंग देश में अपनी Galaxy M सीरीज का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है और अगले महीने यानी मार्च में Samsung Galaxy M12 को लॉन्च किया जा सकता है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने भी ऐसा ही पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, Samsung Galaxy M12 की कीमत भारत में 12,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है. हालांकि, टिप्स्टर ने दावा किया है कि इस नए स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार रुपये के अंदर होगी.
Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में वियतनाम की साइट पर बिना किसी शोर-शराबे के लिस्ट किया गया था. वहां, इसे अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे बाद में हटा लिया गया था. लेकिन, लिस्ट हो जाने की वजह से इसके मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए थे.
लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy M12 एंड्रॉयड बेस्ड One UI Core पर चलता है और इसमें 90Hz डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. कहा जा रहा है कि ये Exynos 850 होगा.