scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung का ये नया स्मार्टफोन भारत में 21 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 1/6

Samsung Galaxy M21 2021 Edition को भारत में 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी Amazon ने दी है. ई-कॉमर्स साइट पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार की गई है. ये नया फोन पिछले साल के Galaxy M21 की तुलना में अपग्रेडेड प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 2/6

Amazon ने ये जानकारी दी है कि सैमसंग Galaxy M21 2021 Edition को भारत में 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये फोन ऐमेजॉन प्राइम डे लॉन्च का हिस्सा होगा. यानी ये सेल के दौरान उपलब्ध होगा. सेल का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होना है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 3/6

ग्राहकों को HDFC बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही ग्राहक Galaxy M21 2021 Edition को आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद भी पाएंगे.

Advertisement
Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 4/6

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन्स

ऐमेजॉन माइक्रोसाइट पर लॉन्च से पहले Galaxy M21 2021 Edition के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं. ऐसा लग रहा है कि इस अपकमिंग सैमसंग फोन के कुछ फीचर्स पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M21 जैसे ही होंगे.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 5/6

इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन 48MP प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. यहां कैमरा सेटअप काउंट और प्राइमरी सेंसर का रेजोल्यूशन पिछले साले के Galaxy M21 जैसा है. लेकिन, ये Samsung के ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 6/6

ये पिछले साल के 48MP ISOCELL GM1 का अपग्रेड होगा. हालांकि, बाकी के दो सेंसर पिछले साल वाले Galaxy M21 के जैसा ही होगा. इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement