scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

सैमसंग Galaxy M42 5G भारत में आज होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M42 5G
  • 1/6

Samsung Galaxy M42 5G को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. ये कंपनी की Galaxy M सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ऐमेजॉन इंडिया पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक पेज भी जारी किया गया है.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 2/6

Amazon India पर Galaxy M42 5G के लिए जारी किए गए एक पेज में फोन को शोकेस किया गया है. साथ ही यहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं. यहां फोन को नॉच डिस्प्ले और चार रियर कैमरे के साथ देखा जा सकता है. ये कैमरे फोन के बैक पैनल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद स्कायर शेप वाले मॉड्यूल में दिए गए हैं.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 3/6

ऐमेजॉन पर जारी पेज में ये अपकमिंग फोन सिल्वर कलर ऑप्शन में नजर आ रहा है. हालांकि, इसके और भी कलर ऑप्शन्स लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है. कंपनी ने ऐमेजॉन पर कंफर्म किया है कि Galaxy M42 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा.

Advertisement
Samsung Galaxy M42 5G
  • 4/6

साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये भी कंफर्म किया गया है कि सैमसंग का ये फोन Knox Security और Samsung Pay फीचर्स के साथ आएगा. ऐमेजॉन पर केवल इन्हीं फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है. फोन के बाकी डिटेल लॉन्च के बाद ही कंफर्म हो पाएंगे.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 5/6

साथ ही आपको बता दें कल ही Galaxy M42 5G को गूगल प्ले कंसोल में स्पॉट किया गया था. इससे इसके मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए थे. लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy M42 5G 6GB रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा. साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 6/6

चर्चा है कि ये फोन 6.6-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, 48MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये  Galaxy A42 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. सैमसंग के इस अपकमिंग फोन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक रखी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement