Samsung Galaxy M52 5G को भारत में 28 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले सैमसंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स पहले ही बता दिए हैं. भारत में इस स्मार्टफोन को Galaxy M51 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
Samsung Galaxy M52 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इस फोन में टोटल 11 5G बैंड्स मौजूद होंगे. इस स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है.
Amazon पर बनाए गए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर Galaxy M52 5G की फोटो भी दी गई है. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप क्लिन और मैट डिजाइन के साथ दिया गया है. Amazon के अलावा ये स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर भी मिलेगा.
फोन की तस्वीर से ये पता चल रहा है कि इसमें होल-पंच डिस्प्ले और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा. एक पोलिश रिटेलर वेबसाइट के जरिए फोन को लेकर कुछ और जानकारियां भी सामने आईं हैं.
पोलिश लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में एंड्रयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ स्क्रीन दिए जाने की संभावना है. साथ ही स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दिया जा सकता है.