scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung Galaxy S22 Ultra vs Apple iPhone 13 Pro Max: दो सबसे पावरफुल फोन, जानिए किसमें है कितना दम

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 1/8

सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S22 लॉन्च कर दी है. इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra है. वहीं एक और डिवाइस है, जिसमें अब तक इंडस्ट्री में सबसे पावरफुल माना जा रहा था. हम बात कर रहे हैं Apple iPhone 13 Pro Max की. आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे ताकतवर कौन है.

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 2/8

Samsung Galaxy S22 Ultra को सबसे खास बनाता है S-Pen का सपोर्ट. फोन में नोट सीरीज की तरह S-pen मिलती है. इसके अलावा Galaxy S22 Ultra Android 12 पर बेस्ट One UI 4.1 पर काम करता है. फोन में 6.8-inch की Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 3/8

डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass Victus+ दिया गया है. इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में octa-core 4nm चिपसेट लगा है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है. हैंडसेट 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. 

Advertisement
Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 4/8

ऑप्टिक्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP के दो टेलीफोटो लेंस मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 40MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 5/8

Samsung Galaxy S22 Ultra को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका वजन 229 ग्राम है. फोन में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, NFC, GPS, Wi-Fi, 5G, 4G LTE का सपोर्ट मिलता है. अमेरिकी बाजार में यह फोन 1,199 डॉलर (लगभग 89,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 6/8

Apple iPhone 13 Pro Max में आपको 6.7-inch की Super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलती है, जो 1284x2778 पिक्सल रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. ये स्मार्टफोन iOS 15 के साथ आता है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 7/8

इसमें आपको A15 Bionic चिपसेट मिलता है. हैंडसेट 6GB RAM के साथ आता है. इसमें आपको 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का वाइड एंगल, 12MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लगा है. साथ ही इसमें LiDAR स्कैनर भी मिलता है.

Samsung Galaxy S22 Ultra vs iPhone 13 Pro Max
  • 8/8

फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो 60FPS पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है. फोन IP68 रेटिंग और फेस आईडी के साथ आता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है. स्मार्टफोन में लगभग 4352mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आपको लाइटनिंग केबल और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. भारत में ये 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है.

Advertisement
Advertisement