scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus: दोनों में मिलते हैं एक जैसे फीचर, फिर कौन-सा है बेस्ट?

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 1/8

सैमसंग ने Unpacked Event 2022 में तीन नए स्मार्टफोन- Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किए हैं. अगर आपको Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22 Plus में से किसी एक को चुनना हो, तो आप कौन सा खरीदेंगे. हम आपके लिए यह काम आसान कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-सा फोन है बेस्ट. 

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 2/8

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन 6.1-inch के FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है. फोन की सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस लगा है. फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 3/8

स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है.  इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस पावर शेयरिंग का भी फीचर मिलता है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है.

Advertisement
Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 4/8

Samsung Galaxy S22 Plus में 6.6-inch की FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Eye Comfort Shield मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रा सोनिक फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में 50MP + 12MP + 10MP का Galaxy S22 वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 5/8

फ्रंट में कंपनी 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये फोन भी 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है.  डिवाइस को पावर 4500mAh की बैटरी से मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 6/8

इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयरिंग दिया गया है. फोन Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है और IP68 रेटिंग के साथ आता है.

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 7/8

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (लगभग 59,900 रुपये) है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 

Samsung Galaxy S22 vs Galaxy S22 Plus
  • 8/8

Samsung Galaxy S22 Plus स्मार्टफोन भी दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसका बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 999 डॉलर (लगभग 74,800 रुपये) है. इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. स्मार्टफोन 25 फरवरी को उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement