scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung ने अपने इन अफोर्डेबल फोन्स की कीमत में किया इजाफा, जानें अब कितने खर्च करने होंगे

Galaxy F12
  • 1/6

चीनी मोबाइल कंपनियों के बाद अब Samsung भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही है. Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत को बढ़ाया है. इन स्मार्टफोन्स को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था.

Galaxy F12
  • 2/6

Samsung ने Galaxy M12 और Galaxy F12 की कीमत को बढ़ाया है. इसको लेकर 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. ये बढ़ी हुई कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स पर उपलब्ध है. Galaxy M12 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.

Galaxy F12
  • 3/6

Samsung Galaxy F12 की बात करें तो ये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. दोनों ही फोन्स की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. Galaxy M12 के 6GB + 128GB की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है.

Advertisement
Galaxy F12
  • 4/6

Samsung Galaxy M12 4GB + 64GB की नई कीमत अब 11,499 रुपये है. पहले इसकी कीमत 10,999 रुपये थी. इसी तरह Samsung Galaxy F12 4GB + 64GB की नई कीमत 11,499 रुपये और Galaxy F12 4GB + 128GB की कीमत 12,499 रुपये है.

Galaxy M12
  • 5/6

Galaxy M12 और Galaxy F12 में काफी कुछ एक जैसा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स का स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसा ही है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5-इंच Infinity-V डिस्प्ले HD+ स्क्रीन वॉटरड्रॉप नोच के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.

Galaxy M12
  • 6/6

बैक पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन में 6,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. दोनों में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement