scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

लेना चाहते हैं नया मोबाइल? इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स, Lava से Nokia तक के फोन शामिल

Lava Agni
  • 1/6

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. इसमें Lava Agni से लेकर Poco M4 Pro तक शामिल हैं. यहां पर आपको इस हफ्ते लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. 

Lava Agni
  • 2/6

Lava Agni


Lava Agni कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन है. इसमें 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गयै है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Nokia X100
  • 3/6

Nokia X100


Nokia X100 को यूएस में इस हफ्ते लॉन्च किया गया था. इसमें 6.67-इंच full HD+ डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर 6GB रैम के साथ दिया गया है. फोन में 4,470mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. 

Advertisement
Poco F3
  • 4/6

Poco F3


Poco F3 में 6.67-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है. ये Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इसमें 8GB तक का रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. 
 

Poco M4 Pro
  • 5/6

Poco M4 Pro


Poco M4 Pro में 6.6-इंच Full HD + Dot डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. ये 6GB तक के रैम और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है.

Tecno Spark 8
  • 6/6

Tecno Spark 8


Tecno Spark 8 में 6.56-इंच का HD+ Dot Notch डिस्प्ले दिया गया है. इसके नए 3GB रैम वेरिएंट में MediaTek Helio G25 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16-मेगापिक्सल का है. इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement