scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

108MP कैमरे के साथ आते हैं ये तीन स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपये से कम

Moto G60
  • 1/7

समय के साथ स्मार्टफोन्स के कैमरों मे मेगापिक्सल बढ़ते चले गए. एक समय पर 12MP-13MP वाले फोन आकर्षक लगते थे. फिर 48MP और 64MP वाले फोन्स आने लगे. ये कैमरे आजकल बजट रेंज में भी मिल जाते हैं. वहीं, अब मिड-रेंज में 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स आने लगे हैं. इतने मेगापिक्सल वाले कैमरों से फोटो की ओवरऑल क्वालिटी पर तो असर नहीं पड़ता. लेकिन, डिटेलिंग के मामले में ये जरूर आगे होते हैं. ऐसे में हम यहां आपको 20 हजार के अंदर मिलने वाले उन तीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं.

Moto G60
  • 2/7

Moto G60

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल के अंत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे डायनैमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Moto G60
  • 3/7

ये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 6,000mAh बैटरी और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Advertisement
Realme 8 Pro
  • 4/7

Realme 8 Pro

रियलमी के इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था. इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ये फोन इनफिनाइट ब्लैक, इनफिनाइट ब्लू और इल्यूमिनेटिंग येलो कलर ऑप्शन में आता है.

Realme 8 Pro
  • 5/7

इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Redmi Note 10 Pro Max
  • 6/7

Redmi Note 10 Pro Max

इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था.  Redmi Note 10 Pro Max के  6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. ये फोन डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर ऑप्शन में आता है.

Redmi Note 10 Pro Max
  • 7/7

इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12, 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,020mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement