scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Sony ने प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

Sony Xperia Pro-I
  • 1/6

Sony Xperia Pro-I को मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है. Sony के इस नए स्मार्टफोन में फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 1-इंच Exmor RS CMOS सेंसर दिया गया है. कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को खासतौर पर फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है. इसमें प्रोफेशनल कैमरे की तरह कई फंक्शन दिए गए हैं. इसी वजह से फोन से प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी भी की जा सकती है. इसमें डेडिकेटेड शटर बटन और Zeiss ऑप्टिक्स दिए गए हैं.

Sony Xperia Pro-I
  • 2/6

Sony Xperia Pro-I की कीमत $1,799.99 (लगभग 1.35 लाख रुपये) रखी गई है. साथ ही ग्राहक इस फोन के साथ Sony Vlog Monitor को भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी कीमत $199.99 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है. दोनों ही प्रोडक्ट को ग्राहक दिसंबर से ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इसे सिंगल फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Sony Xperia Pro-I
  • 3/6

Sony Xperia Pro-I के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5-इंच 4K HDR (3,840x1,644 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
Sony Xperia Pro-I
  • 4/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12-MP 1-inch type Exmor RS सेंसर f/2.0 से लेकर f/4.0 वेरिएबल अपर्चर के साथ बतौर प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 12-MP 1/2.9-inch Exmor RS सेंसर f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ और एक और 12-MP 1/2.5-inch Exmor RS सेंसर f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है.

Sony Xperia Pro-I
  • 5/6

खास बात ये है कि तीनों कैमरों ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-MP 1/4-इंच सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टउफोन में डेडिकेटेड शटर बटन और शॉर्टकट की दिया गया है. इसे यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इससे 120 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इसमें Cinematography Pro मोड भी दिया गया है.

Sony Xperia Pro-I
  • 6/6

Sony Xperia Pro-I की इंटरनल मेमोरी 512GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्पीकर्स भी दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए आपको यहां 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी मिलेगा और ये 5G फोन भी है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement