Sony ने अपनी Xperia सीरीज के तहत एक नया हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन Xperia Pro है. नए Sony Xperia Pro के स्पेसिफिकेशन्स पुराने मॉडल Sony Xperia II की ही तरह हैं. हालांकि, नए स्मार्टफोन की मार्केटिंग प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए की जा रही है. क्योंकि इसके डेडिकेटेड HDMI पोर्ट के जरिए इसे कैमरे के लिए व्यूफाइंडर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये डेडिकेटेड HDMI कनेक्टिविटी वाला दुनिया का पहला फोन है. कनेक्ट होने के बाद ये 4K मॉनिटर के तौर पर काम करेगा.
Sony Xperia Pro के जरिए यूजर्स अपने कैमरे से इंटरनेट में कंटेंट लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं. इसमें एक इन-बिल्ट एनालाइजर ऐप मौजूद है. इससे यूजर्स को उनके नेटवर्क कनेक्शन से मैक्जिमम स्पीड लेने में मदद मिलेगी. ये फीचर भी फोटोग्राफर्स के लिए काफी खास है. खास तौर पर उन जगहों के लिए जहां नेटवर्क की समस्या रहती है.
Sony Xperia Pro को फिलहाल US में ही सेल में उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत US$2,500 (लगभग 1,80,200 रुपये) रखी गई है. Sony इसे भारत में बाद में लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
Sony Xperia Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच 4K HDR (1,644x3,840 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक UFS स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5G कनेक्टिविटी यूजर्स को मिलेगी. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.