Tecno Pova Neo को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन से कंपनी यंग स्मार्टफोन बायर्स और टारगेट कर रही है. Tecno Pova Neo में डुअल सेल्फी फ्लैश के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Tecno Pova Neo की कीमत और उपलब्धता
Tecno Pova Neo की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इस स्मार्टफोन को Geek Blue, Obsidian Black और Power Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Tecno Pova Neo को रिटेल स्टोर्स से 22 जनवरी से खरीदा जा सकता है. Tecno Pova Neo खरीदने वाले को 1,499 रुपये के Tecno ईयरबड्स कंपलीमेंट्री दिए जाएंगे.
Tecno Pova Neo के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Tecno Pova Neo Android 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है. इसमें 6.8-इंच की HD+ DotNotch डिस्प्ले दी गई है. इसमें मैक्सिमम पीक ब्राइटनेस 480 nits तक है. इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है.
Tecno Pova Neo में 6GB LPDDR4x रैम दिया गया है. इसे वर्चुअली 5GB तक ब्रांड के proprietary MemFusion फीचर का यूज करके बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए ये फोन के इनबिल्ट स्टोरेज का यूज करता है.
फोटो और वीडियो के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये 13-MP AI डुअल रियर कैमरे के साथ आता है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 128GB की मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है, फोन में 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.