Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Spark 8 भारत में लॉन्च कर दिया है. Tecno Spark 8 में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और 6.56-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. ये इंडियन लैंग्वेज इंटीग्रेटेड सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है इससे भारत के लोगों को सीमलेस स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस मिलेगा.
Tecno Spark 8 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 8 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है. स्मार्टफोन को --Atlantic Blue, Turquoise Cyan और Iris Purple कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.
Tecno Spark 8 को देशभर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसकी सेल आज से ही शुरू हो चुकी है.
Tecno Spark 8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tecno Spark 8 के रियर में 16MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें AI Beauty, Smile Shot, AI Portrait, HDR, AR Shot, Filters, Time-Lapse, Panorama, Slow Motion, Video Bokeh जैसे कई शूटिंग मोड्स दिए गए हैं.
सेल्फी लवर्स के लिए इ सके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ दिया गया है. जैसा की पहले ही बताया गया है कि स्मार्टपोन कई इंडियन लैग्वेंज सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.56-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका पीक ब्राइटनेस 480 nits तक है.