Tecno ने अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Tecno Spark 8 Pro रखा है. Tecno Spark 8 Pro को Tecno Spark 7 Pro के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया गया है.
Tecno Spark 8 Pro की कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 8 Pro को 10,599 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उतारा गया है. ये फोन Interstellar Black, Komodo Island, Turquoise Cyan और Winsor Violet कलर में आता है. Tecno Spark 8 Pro को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से बेचा जाएगा. इसे आप 4 जनवरी से खरीद सकते हैं.
Tecno Spark 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 8 Pro Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड HiOS v7.6 पर चलता है. इसमें 6.8-इंच की FHD+ DoT Notch स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1080 x 2460 पिक्सल का है. इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.
ये फोन 6GB तक के रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इंटरनल मेमोरी को यूजर्स माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और एक Al लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.