Tecno का नया और अफोर्डेबल फोन Tecno Spark Go 2022 भारत में लॉन्च हो गया है. इसके साथ Tecno Spark 8 Pro को भी लॉन्च किया गया है. Tecno Spark Go 2021 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.
Tecno Spark Go 2022 पिछले मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है. इसके रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी फ्लैश भी दिया गया है.
Tecno Spark Go 2022 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark Go 2022 की कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. ये फोन सिंगल Turquoise Cyan कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है.
Tecno Spark Go 2022 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Tecno Spark Go 2022 Android 11 (Go edition)बेस्ड HiOS 7.6 के साथ आता है. इस फोन में 6.52-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz है. इस फोन में 2GB रैम के साथ 32GB मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Go 2022 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक AI लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है.