scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

7000mAh बड़ी बैटरी वाले Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत 4,000 रुपये घटी

Samsung Galaxy F62
  • 1/6

Samsung ने बड़ी बैटरी वाले फोन की कीमत में कटौती की है. इस फोन को इस साल ही फरवरी में लॉन्च किया गया था. Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन के लिए पहला प्राइस ड्रॉप किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत को 4,000 रुपये कम कर दिया गया है. अब ये फोन 20,000 रुपये के अंदर उपलब्ध है. 

Samsung Galaxy F62
  • 2/6

कंपनी के फोन Samsung Galaxy M51 के बाद Samsung Galaxy F62 में ही 7,000mAh की बैटरी दी गई है. ये फो दो वेरिएंट्स में आता है. इसका बेस वेरिएंट 6GB का है जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 8GB दिया गया है. 6GB रैम वाले Samsung Galaxy F62 की कीमत प्राइस कट के बाद 19,999 रुपये हो गई है. 
 

Samsung Galaxy F62
  • 3/6

यानी इसकी कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिख रही है. इस प्राइस कट के बाद स्मार्टफोन का मुकाबला Mi 10i (कीमत 20,999 रुपये) और Realme 7 Pro (कीमत 19,999 रुपये) से होगा. 

Advertisement
Samsung Galaxy F62
  • 4/6

Samsung Galaxy F62 में कंपनी का अपना Exynos 9 series 9825 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 6GB/8GB रैम को पेयर किया गया है. इस स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. 

Samsung Galaxy F62
  • 5/6

Samsung Galaxy F62 में full HD+ डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ दिया गया है. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है. इसके साइड माउंटेड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 7000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Samsung Galaxy F62
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है. 

Advertisement
Advertisement