scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में ये है Samsung का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, जानें टॉप फीचर्स

Galaxy S20 FE 5G
  • 1/6

Samsung ने हाल ही में भारत में बीते दिनों Galaxy S20 FE 5G को लॉन्च किया. ये कंपनी का भारत में लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है.  Galaxy S20 FE को पिछले साल सितंबर में US में 4G और 5G वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इसके केवल 4G वेरिएंट को ही पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था. फोन के 5G वेरिएंट को अब भारत में पेश किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं सैमसंग के इस नए 5G फोन के टॉप फीचर्स.

Galaxy S20 FE 5G
  • 2/6

Galaxy S20 FE के 5G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि, 4G वेरिएंट Exynos 990 चिप के साथ आता है. इस फोन के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे 47,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लिस्ट किया गया है.

Galaxy S20 FE 5G
  • 3/6

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो  Galaxy S20 FE 4G की मौजूदा कीमत 44,999 रुपये है. वहीं, नए 5G वेरिएंट को 31 मार्च से ही सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट और क्लाउड नेवी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement
Galaxy S20 FE 5G
  • 4/6

Galaxy S20 FE 5G के टॉप फीचर्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग वाला है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Galaxy S20 FE 5G
  • 5/6

सैमसंग के इस नए 5G फोन के रियर में  फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 30X स्पेस जूम का भी फीचर दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है.

 

Galaxy S20 FE 5G
  • 6/6

Galaxy S20 FE 5G की बैटरी 4,500mAh की है और इसमें वायरलेस चार्जिंग 2.0 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें दूसरे डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए सैमसंग का वायरलेस पावरशेयर फीचर भी मौजूद है. यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement