scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

साल 2020: ये है दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखें टॉप 5 की लिस्ट

iPhone 11
  • 1/6

साल 2020 सभी के लिए मुश्किल भरा रहा. स्मार्टफोन इंडस्ट्री को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पिछले साल स्मार्टफोन्स की ओवरऑल सेल में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, इसके बावजूद भी ढेरों स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि किस फोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.

iPhone 11
  • 2/6

रिसर्च फर्म Omdia के मुताबिक, iPhone 11 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था. साल 2019 में लॉन्च हुआ iPhone 11 सेल्स चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. रिसर्च फर्म के मुताबिक, Apple ने साल 2020 में iPhone 11 के 64.8 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की है.

iPhone 12
  • 3/6

ये लगातार दूसरा साल है जब कोई iPhone दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना हो. Omdia के मुताबिक, साल 2019 में iPhone XR बेस्ट सेलिंग मॉडल था. जबकि, iPhone 11 दूसरे नंबर पर था. 

Advertisement
iPhone 11
  • 4/6

गौर करने वाली बात है कि बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी iPhones ही हैं. रिसर्च फर्म के मुताबिक, बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iPhone 11 के बाद iPhone SE और iPhone 12 के नाम हैं.

 

Galaxy A51
  • 5/6

यहां तक कि टॉप 10 लिस्ट में 5 iPhone मॉडल्स शामिल हैं. लिस्ट में iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini के नाम भी हैं. लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: Galaxy A51 और Galaxy A21s के नाम हैं.

 

Redmi Note 9 Pro
  • 6/6

टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में  जिन दो और ब्रांड्स के फोन शामिल हैं वो शाओमी और सैमसंग हैं. लिस्ट में सैमसंग के चार डिवाइस शामिल हैं. ये बजट और मिड-रेंज फोन्स हैं. वहीं, शाओमी का अकेला डिवाइस Redmi Note 9 Pro इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है.

Advertisement
Advertisement