Samsung, Redmi, Poco जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स बड़ी बैटरी के साथ आते हैं. अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन्स लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 6000mAh बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Realme Narzo 30A
Realme Narzo 30A की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. इस साल के शुरूआत में इसे लॉन्च किया गया था. Realme Narzo 30A में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके रियर में 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी गई है.
Redmi Note 10 Prime
Redmi Note 10 Prime को हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसमें 6000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy M32
Samsung Galaxy M32 में भी 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90hz का है.
Poco M3
Poco M3 में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस सेगमेंट Poco M3 काफी बढ़िया ऑप्शन है.