scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

रैम बढ़ाने के ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन Y20T, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y20T
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने भारत में अपने Y-सीरीज को बढ़ाते हुए Vivo Y20T लॉन्च किया है. इस फोन को देश में 15,490 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये केवल एक ही वेरिएंट में आता है. 

Vivo Y20T
  • 2/6

Vivo Y20T में कंपनी के नए फीचर Extended RAM 2.0 को दिया गया है, ये रैम को बढ़ाकर 7GB तक कर सकता है. इसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. आप इसे Obsidian Black और Purist Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Vivo Y20T
  • 3/6

Vivo Y20T में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 6.51-इंच की Halo FullView HD+ रेज्योलूशन के साथ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement
Vivo Y20T
  • 4/6

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में AI पावर-सेविंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे 20 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी को स्ट्रीम किया जा सकता है. इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे आप ट्रैवल के दौरान दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. 

Vivo Y20T
  • 5/6

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का Bokeh कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए Aura Screen Light भी दिया गया है. 

Vivo Y20T
  • 6/6

ये मोबाइल Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है. इसमें गेमिंग फीचर्स जैसे अल्ट्रा गेम मोड, ई-स्पोर्ट्स मोड, 4D गेम वाइब्रेशन और गेम पिक्चर-इन-पिक्चर दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement