Vivo V20 को भारत में अब बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ये V सीरीज में कंपनी की ओर से नया स्मार्टफोन है. Vivo V20 को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें 44MP सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Vivo V20 को ग्राहक फ्लिपकार्ट और वीवो ऑनलाइन स्टोर से भारत में खरीद पाएंगे. इस फोन की कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 27,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक के लिए ये फोन तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट जैज, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी में उपलब्ध होगा.
वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावा ग्राहक इसे कई ऑफलाइन स्टोर्स जैसे- क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, पूर्विका और बिग सी से भी खरीद पाएंगे.
सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत छूट, PayTM वॉलेट पर 125 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा.
वहीं, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर्स पर ग्राहकों को वी-शिल्ड मोबाइल प्रोटेक्शन, ICICI बैंक, फेडरल बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक पर 10 प्रतिशत कैशबैक और साथ ही Vi 819 रिचार्ज के जरिए 12 महीने के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलेगी.
Vivo V20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट, एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11, 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोससेर, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 44MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.