Vivo V21 5G की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. इसके फ्रंट में OIS सपोर्ट के साथ 44MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था. इसे देश में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Vivo V20 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. इस फोन की एक खास बात ये भी है कि इसके फ्रंट में डुअल LED फ्लैश दिया गया है.
Vivo V21 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. इसे आर्कटिक वाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डैजल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और मेजर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ऑफर्स की बात करें तो ऑनलाइन ग्राहकों को HDFC बैंक के जरिए 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही V-शिल्ड स्कीम के तहत ग्राहकों को सभी डैमेज के लए कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी मिलेगा. इनके साथ ही ग्राहकों को 3,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे.
वहीं, ऑफलाइन ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर 12 मई तक जारी रहेगा. इसी तरह Bajaj Finserv के जरिए EMI परचेज पर भी ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. इनके अलावा कुछ और ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जाएंगे.
Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44- इंच फुल -HD+ (1,080x2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मौजूद है. इसमें एक्सटेंडेड रैम का भी फीचर दिया गया है, जिससे 3GB तक R
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 44MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. यहां डुअल LED और OIS का सपोर्ट भी मौजूद है. इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.