Vivo X60 सीरीज को भारत में 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तीन फोन्स चीन में पहले से ही लॉन्च किए जा चुके हैं और अब इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. ये तीन मॉडल्स- Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 होंगे. कंपनी भारत में तीनों को या फिर किसी दो को शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. फोन्स के लिए जारी किए गए टीजर बैनर के मुताबिक ये फोटोग्राफी के लिए खास होंगे.
कंपनी ने Vivo X60 सीरीज के लॉन्च डेट की जानकारी ई-मेल के जरिए दी है. इसे भारत में 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर इसके लिए टीजर पेज भी जारी किया है. इससे ये साफ है कि इसे दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Vivo X60 और Vivo X60 Pro को चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. वहीं, Vivo X60 Pro+ को वहां जनवरी में पेश किया गया था. अगर इन्हें भारत में लॉन्च किया जाता है तो देश में इनकी कीमत चीन वाली कीमत के आसपास रखी जा सकती है.
चीन में Vivo X60 Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये), Vivo X60 Pro की कीमत CNY 4,498 (लगभग 50,600 रुपये) और Vivo X60 की कीमत CNY 3,498 (लगभग 39,300 रुपये) रखी जा सकती है.
Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये तीनों ही एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं और इनमें 6.56-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. X60 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. वहीं, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ आते हैं.