scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ Vivo X70 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें डिटेल

Vivo X70 Series
  • 1/6

Vivo X70 series को भारत में 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट की जानकारी के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट जारी किया गया है. Vivo X70 सीरीज को चीन में 9 सितंबर को लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ को उतारा गया था.

Vivo X70 Series
  • 2/6

Vivo X70 सीरीज को भारत में 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. वीवो ने जो इस सीरीज के लिए जो माइक्रोसाइट तैयार किया है उसमें टाइमर भी दिया गया है. साथ ही यहां ये भी बताया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में Zeiss T कोटिंग के साथ Zeiss ऑप्टिक्स मिलेंगे.

 

Vivo X70 Series
  • 3/6

साथ ही इसमें अल्ट्रा-सेंसिंग गिंबल कैमरा भी मिलेगा. इससे रात के वक्त अच्छी तस्वीरें लेने में मदद मिलेगी. साथ ही यहां  Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ की तस्वीरें भी दी गई हैं. इनसे ली गईं तस्वीरों का सैंपल भी यहां दिया गया है.

 

Advertisement
Vivo X70 Series
  • 4/6

Vivo X70 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे चीन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर, 40MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया था.

Vivo X70 Series
  • 5/6

इसी तरह Vivo X70 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे Exynos 1080 प्रोसेसर, 12GB रैम, 50MP कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी के साथ चीन में उतारा गया था.

Vivo X70 Series
  • 6/6

अंत में Vivo X70 Pro+ के स्पेसिपिकेशन्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच अल्ट्रा-HD AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement