scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung, Realme और Oppo के बाद अब Vivo के इन स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ी

Vivo Y20A
  • 1/6

स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स के दाम बढ़ा दिए हैं. ये कीमत बढ़ोतरी कंपनी ने Y-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स में की है. नई कीमत अब Vivo के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिख रही है. Vivo के साइट के अलावा ये कीमत ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर भी दिख रही है. 

Vivo Y20A
  • 2/6

Vivo ने Vivo Y20A और Vivo Y20G की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. Vivo ने हाल ही में Vivo Y1s और Vivo Y12s की कीमत को बढ़ाया था. इन स्मार्टफोन्स के दाम को 500 रुपये बढ़ाया गया था. 

Vivo Y20A
  • 3/6

Vivo Y1s (2GB रैम) की कीमत अब 8,490 रुपये है. जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Vivo Y12s को 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Vivo Y20G
  • 4/6

Vivo Y20A को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के टाइम इसकी कीमत 11,490 रुपये रखी गई थी. इस स्मार्टफोन में सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. ये स्मार्टफोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. अब इसे 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Vivo Y20G
  • 5/6

इसमें Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर दिया गया है. ये व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी साइड माउंडटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Vivo Y20G
  • 6/6

Vivo Y20G को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. इसे दो रैम में उतारा गया था. बेस वैरिएंट में 4GB रैम और टॉप वेरिएंट में 6GB रैम दिया गया है. बेस वेरिएंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत अब 13,990 रुपये हो गई है. जबकि टॉप वेरिएंट के लिए आपको 15,990 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें  MediaTek Helio G80 चिपसेट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement