scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ Vivo का अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y12G
  • 1/6

Vivo Y12G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Vivo के इस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा ये वॉटरड्रॉप-स्टाइल notch के साथ आता है. Vivo Y12G में Qualcomm Snapdragon 439 SoC प्रोसेसर दिया गया है. 

Vivo Y12G
  • 2/6

Vivo ने इसमें कई प्री-लोडेड फीचर्स जैसे Multi-Turbo 3.0, फोन को कस्टमाइजेस करने का ऑप्शन दिया गया है. Vivo Y12G फोन का मुकाबला Samsung Galaxy M12, Redmi 9 Power और Poco M2 से होगा. ये फोन इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च हुए Vivo Y12s की तरह दिखता है. 

Vivo Y12G
  • 3/6

Vivo Y12G की कीमत और उपलब्धता 


Vivo Y12G की कीमत भारत में 10,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन को फिलहाल ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध करवाया गया है. इसे Vivo की भारतीय साइट से खरीदा जा सकता है. इसे दूसरे स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. Vivo Y12G की लिस्टिंग को पहले टेक्नोलॉजी ब्लॉग DroidAfrica ने रिपोर्ट किया था. 

Advertisement
Vivo Y12G
  • 4/6

Vivo Y12G के स्पेसिफिकेशन्स 


डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Vivo Y12G Android 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है. इसमें 6.51-इंच HD+ (720x1,600 pixels) डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 3GB रैम दिया गया है. 

Vivo Y12G
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Vivo Y12G
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement