scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo का अफोर्डेबल स्मार्टफोन हुआ और भी सस्ता, अब केवल इतने में खरीद सकते हैं ये मोबाइल

Vivo Y15s
  • 1/6

Vivo Y15s (2021) कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. अब इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है. यानी ये स्मार्टफोन और भी ज्यादा सस्ता हो गया है. Vivo Y15s (2021)को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. 

Vivo Y15s
  • 2/6

Vivo Y15s (2021) की कीमत

Vivo Y15s (2021) के एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन, दाम कम होने के बाद आप इस स्मार्टफोन को केवल 10,490 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन Mystic Blue और Wave Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Vivo Y15s (2021) को वीवो इंडिया ई-स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

Vivo Y15s
  • 3/6

Vivo Y15s (2021) के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाले Vivo Y15s Android 11 (Go edition) बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इसमें 6.51-इंच की HD+ IPS स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement
Vivo Y15s
  • 4/6

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर भी दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Vivo Y15s
  • 5/6

Vivo Y15s में 32GB इनबिल्ट मेमोरी दी गई है. इसे डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम दिया गया है. 

Vivo Y15s
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, FM radio और एक Micro-USB पोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी रेगुलर 10W चार्जिंग के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement