scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo का सस्ता स्मार्टफोन डुअल कैमरा और HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कम दाम में दमदार फीचर्स

Vivo Y15s
  • 1/6

Vivo Y15s (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Vivo के इस नए स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. Vivo Y15s Android Go edition पर काम करता है. 

Vivo Y15s
  • 2/6

इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इस सेगमेंट में Vivo Y15s का मुकाबला Moto E40 और Redmi 10 Prime के साथ होगा. 

Vivo Y15s
  • 3/6

Vivo Y15s की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y15s की कीमत भारत में 10,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए रखी गई है. इस स्मार्टफोन को Mystic Blue और Wave Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.

Advertisement
Vivo Y15s
  • 4/6

Vivo Y15s को Vivo India E-Store के अलावा देशभर के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि Vivo Y15S को कंपनी ने 2015 में भी लॉन्च किया था. ये उसका अगला वर्जन है. 

Vivo Y15s
  • 5/6

Vivo Y15s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Vivo Y15s Android 11 (Go edition) बेस्ड Funtouch OS 11.1 के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 6.51-इंच की HD+ IPS स्क्रीन दी गई है. इसमें MediaTek Helio P35 का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3GB रैम के साथ दिया गया है. 

Vivo Y15s
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement