Vivo Y1s 3GB रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. अब ये नया वेरिएंट पहले से मौजूद 2GB ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगा. इस नए मॉडल को दो कलर ऑप्शन और 32GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है. नए Vivo Y1s के नए वेरिएंट को पेश करने के अलावा कंपनी ने Vivo Y1s के 2GB रैम मॉडल और Vivo Y12s की कीमत में भी बढ़ोतरी भी की है.
नई कीमतों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स पर देखा जा सकता है. Vivo Y1s के 2GB रैम ऑप्शन को नवंबर में लॉन्च किया गया था. वहीं, Vivo Y12s को जनवरी में पेश किया गया था.
Vivo Y1s 3GB वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, वीवो इंडिया ई-स्टोर और बजाज EMI स्टोर से खरीद सकते हैं. साथ ही ये ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Vivo Y1s 3GB रैम वेरिएंट को पेश करने के साथ ही Vivo Y1s 2GB रैम मॉडल और Vivo Y12s की कीमत भी देश में 500 रुपये तक बढ़ा दी गई है. Vivo Y1s 2GB की कीमत अब 7,990 रुपये से बढ़कर 8,490 रुपये और Vivo Y12s की कीमत 9,990 रुपये से बढ़कर 10,490 रुपये हो गई है. बढ़ी हुई कीमतों को ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है.
Vivo Y1s की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 10.5,6.22-इंच HD+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 13MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 4,030mAh की बैटरी के साथ आता है.