scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo का नया फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo Y21A
  • 1/7

Vivo Y21A को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Vivo Y21e को लॉन्च किया था. Vivo Y21A का डिजाइन उस फोन से काफी मिलता-जुलता है लेकिन इसमें MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का यूज किया गया है. 

Vivo Y21A
  • 2/7

Vivo Y20A के अगले वर्जन के तौर पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. Vivo Y21A के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Vivo Y21A
  • 3/7

Vivo Y21A की कीमत और उलब्धता

Vivo Y21A को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है. 

Advertisement
Vivo Y21A
  • 4/7

इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लिस्ट किया गया है. इसकी डिटेल्स के लिए हमें इंतजार करना होगा. 

Vivo Y21A
  • 5/7

Vivo Y21A के स्पेसफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Vivo Y21A Android 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 6.51-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Vivo Y21A
  • 6/7

इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. रैम को इनबिल्ट स्टोरेज की मदद से 1GB तक बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y21A के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. 

Vivo Y21A
  • 7/7

इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Vivo Y21A में 5,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5, GPS और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement