Vivo Y21T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को चीन में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. Vivo Y21T में Snapdragon 680 प्रोसेसर 4GB रैम के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Vivo Y21T की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y21T की कीमत भारत में 16,490 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Vivo Y21T स्मार्टफोन को रिटेल चैनल्स और ई-स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.
Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Vivo Y21T में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. वीवो के अनुसार यूजर्स इसके रैम को स्टोरेज की मदद से वर्चुअली 1GB तक बढ़ा सकते हैं.
Vivo Y21T में 6.58-इंच की full-HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth v5 और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. ये फोन Android 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर चलता है.