scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo का नया 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y33s 5G
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसका नाम Vivo Y33s 5G रखा है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. माना जा रहा है कि इसे जल्द भारत में भी उतारा जा सकता है. Vivo Y33s 4G को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन उसका 5G वैरिएंट है. 

Vivo Y33s 5G
  • 2/6

Vivo Y33s 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

नए लॉन्च हुए Vivo Y33s 5G में 6.58-इंच की IPS LCD HD+ स्क्रीन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट 8GB तक के RAM के साथ दिया गया है. 

Vivo Y33s 5G
  • 3/6

इस स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो Vivo Y33s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. 

Advertisement
Vivo Y33s 5G
  • 4/6

इसके साथ 2MP का मैक्रो-शूटर दिया गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन में पॉली-कार्बोनेट बैक दिया गया है और इसके साथ प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है. 

Vivo Y33s 5G
  • 5/6

वीवो का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड Origin Ocean पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को एक USB Type-C केबल के जरिए सपोर्ट करती है. 

Vivo Y33s 5G
  • 6/6

Vivo Y33s 5G की कीमत 

Vivo Y33s 5G को तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में उतारा गया है. इसके बेस मॉडल में 4GB RAM और 128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपये) रखी गई है. इसके दूसरे मॉडल की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) रखी गई है. जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,100 रुपये) रखी गई है. इसे Black, Nebula Blue, और Snow Dawn कलर ऑप्शन में उतारा गया है. 

Advertisement
Advertisement