Vivo Y33T के नए वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए Vivo Y-series हैंडसेट को इस साल जनवरी में देश में पेश किया गया था. इसे Midday Dream और Mirror Black कलर ऑप्शन में उतारा गया था. अब इसे नए कलर वैरिएंट में उतारा गया है.
Vivo Y33T की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y33T की कीमत भारत में 18,990 रुपये से रखी गई है. ये कीमत इसके सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसे नए Starry Gold कलर ऑप्शन में उतार दिया गया है. इसे Amazon, Flipkart, Vivo India E-Store, Paytm, Tata, Bajaj Finserv EMI Store और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
जैसा की ऊपर ही बताया गया है इस नए कलर वैरिएंट को Midday Dream और Mirror Black कलर ऑप्शन के अलावा पेश किया गया है.
Vivo Y33T के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Vivo Y33T में Android बेस्ड FunTouch OS 12 दिया गया है. इसमें 6.58-इंच की फुल HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर 8GB रैम के साथ दिया गया है. इसे वर्चुअली 4GB और बिल्ट-इन स्टोरेज की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y33T के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.