Vivo Y3s (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर भी मौजूद है. वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है.
Vivo Y3s (2021) के सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत भारत में 9,490 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- पर्ल वाइट, मिंट ग्रीन और स्टारी ब्लू में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री Vivo India e-store, Amazon, Flipkart, Tata CliQ, Paytm, Bajaj Finserv EMI स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से शुरू की जा चुकी है.
Vivo Y3s (2021) के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो का ये नया स्मार्टफोन Android 11 Go Edition बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y3s (2021) के रियर में 13MP कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मौजूद है.