scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

48MP प्राइमरी कैमरे के साथ Vivo का ये नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y50t
  • 1/6

Vivo Y50t स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में कैमरे के लिए कटआउट दिया गया है. इसका बैक पैनल ग्लॉसी फिनिशिंग वाला है. Vivo Y50t के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

Vivo Y50t
  • 2/6

नए Vivo Y50t वेरिएंट की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये)  रखी गई है. फोन को स्क्रीन रियाल्म ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री कंपनी की साइट से शुरू कर दी गई है.

Vivo Y50t
  • 3/6

Vivo Y50t के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.  

 

Advertisement
Vivo Y50t
  • 4/6

इस फोन में Adreno 618 GPU और 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y50t
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y50t के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है.

Vivo Y50t
  • 6/6

Vivo Y50t में 4,500mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां डुअल-सिम (नैनो), 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v5.1, माइक्रो USB पोर्ट और Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement