scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo Y51A का भारत में ये नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 16,990 रुपये, मिलेंगे ये ऑफर्स

Vivo Y51A
  • 1/6

Vivo Y51A के नए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे देश में जनवरी में 8GB + 128GB वेरिएंट में उतारा गया था. हालांकि, अब नए वेरिएंट के आने से फोन की कीमत कम हो गई है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Vivo Y51A
  • 2/6

Vivo Y51A के नए 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 16,990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री वीवो इंडिया ई-स्टोर पर शुरू कर दी गई है. ग्राहकों को इस नए रैम ऑप्शन के लिए 8GB रैम ऑप्शन वाले ही कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. यानी ग्राहक नए वेरिएंट को क्रिस्टल सिंफनी और टाइटेनियम सफायर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Vivo Y51A
  • 3/6

ऑफर्स की बात करें तो Vivo Y51A 6GB रैम ऑप्शन के लिए ग्राहकों को Bajaj Finance, IDFC First Bank, HDB, Home Credit, TVS Credit और Zest की ओर से जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा. साथ ही ग्राहकों को Vi की ओर से भी एक ऑफर मिलेगा. इस ऑफर के तहत अगर ग्राहक 819 रुपये वाला पैक खरीदते हैं तो उन्हें एक साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी.

 

Advertisement
Vivo Y51A
  • 4/6

साथ ही आपको बता दें Vivo Y51A का 8GB + 128GB वेरिएंट 17,990 रुपये में आता है. इसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. फिलहाल इनमें 6GB रैम मॉडल लिस्टेड नहीं है.

Vivo Y51A
  • 5/6

Vivo Y51A के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है और इसमें  6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD मिलता है. साथ ही ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y51A
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y51A के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP सेंसर मिलता है. वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

Advertisement
Advertisement