scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y74s लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo Y74s
  • 1/6

Vivo के नए स्मार्टफोन Y74s को लॉन्च कर दिया गया है. Vivo Y74s पिछले महीने लॉन्च हुए Vivo Y76s जैसा ही है. Vivo Y76s को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y74s को लॉन्च कर दिया है. 
 

Vivo Y74s
  • 2/6

Vivo Y74s में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. 

Vivo Y74s
  • 3/6

Vivo Y74s की कीमत और उपलब्धता 

Vivo Y74s की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,800 रुपये) है. ये कीमत इसके सिंगल वेरिएंट (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) के लिए है. इस स्मार्टफोन को Vivo China वेबसाइट पर गैलेक्सी ब्लू और Starry नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. इसे अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है. 

Advertisement
Vivo Y74s
  • 4/6

Vivo Y74s के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Vivo Y74s में Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन में 6.58-इंच full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये 90.61 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है. 

Vivo Y74s
  • 5/6

Vivo Y74s में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x रैम के साथ दिया गयाहै. ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.

Vivo Y74s
  • 6/6

फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Vivo Y74s में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. कंपनी ने इसमें 4,100mAh की बैटरी 44W Flash Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है. 

Advertisement
Advertisement