इस महीने की शुरूआत में Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y76s 5G को चीन में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Vivo Y76 को भी लॉन्च कर दिया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है.
Vivo Y76 को मलेशिया में लॉन्च किया गया है. इसमें Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है. इससे पहले लॉन्च हुए Vivo Y76s 5G में Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया था.
Vivo Y76 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y76 में 6.58-इंच का IPS LCD टियरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ दिया गया है. ये Full HD+ को सपोर्ट करता है. इसमें 460nits तक पीक ब्राइटनेस दिया गया है. ये 90.6 परसेंट स्क्रीन स्पेस ऑफर करता है. Vivo Y76 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन में सुपर नाइट मोड, डुअल व्यू मोड जैसे फोटोग्राफी फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo Y76 में Dimensity 700 चिपसेट और 8GB रैम दिया गया है. ये डिवाइस 4GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. microSD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. ये Android 11 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर चलता है.