अगर आप एक नया iPhone 12 या iPhone 11 लेना चाहते हैं तो आपको कुछ टाइम इंतजार करना चाहिए. अभी iPhone लेने का सही टाइम नहीं है. इसका कारण है कि Apple ने अपने इवेंट को 14 सितंबर को करने वाला है. इसमें iPhone 13 को लॉन्च किया जाएगा.
नए iPhone के लॉन्च के बाद ऐपल पुराने iPhone की कीमत और उपलब्धता का ऐलान करता है. दूसरे शब्दों में कहे तो पुराने आईफोन की कीमत को कम कर दिया जाता है. इसका मतलब iPhone 13 के लॉन्च के बाद iPhone 12 और iPhone 11 की कीमत को कम किया जाएगा.
हालांकि, लॉन्च से पहले भी iPhone 12 पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 13 के लॉन्च के बाद इस फोन की कीमत 69,900 रुपये से शुरू हो सकती है. इसका मतलब थर्ड पार्टी रिसेलर जैसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट इसे काफी कम कीमत पर बेचेंगे.
ऐपल फ्रेश और ऑफिशियल डिस्काउंट्स iPhone 12 सीरीज पर जल्द दे सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
iPhone 12 अब लगभग एक साल पुराना फोन हो चुका है. ऐसे में आप ज्यादा कीमत पर एक साल पुराने फोन को खरीदने की बजाय कुछ दिन और रुक कर इसकी कीमत के ऑफिशियली कम होने का इंतजार कर सकते हैं.