scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Xiaomi 11 Lite NE 5G भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 1/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग Xiaomi 11T सीरीज के साथ इस महीने की शुरुआत में हुई थी. ये कंपनी के सबसे हल्के और पलते स्मार्टफोन्स में से एक है. चूंकि, इसकी लॉन्चिंग फेस्टिव सीजन से पहले की जा रही है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इसकी बिक्री अपकमिंग ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान की जा सकती है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 2/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में लॉन्च करने का वक्त बुधवार (आज) दोपहर 12 बजे का है और इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. ऐसी चर्चा है कि Xiaomi 11 Lite NE 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये तक रखी जाएगी.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 3/6

लेकिन, चूंकि फोन का 4G मॉडल भी इसी तरह की कीमत में उपलब्ध है और ग्लोबल मॉडल की कीमत 30,000 रुपये तक रखी गई है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस अपकमिंग फोन की कीमत भारत 30,000 रुपये के आसपास तय की जा सकती है.

Advertisement
Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 4/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी की साइट पर जानकारी दी गई है कि ये फोन काफी हल्का और पतला होगा. इसका वजन महज 158 ग्राम होगा और ये 6.81mm थिकनेस के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में Adreno 670 GPU के साथ मिडरेंज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा.

 

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 5/6

उम्मीद है कि फोन को भारत 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले वेरिएंट्स में उतारा जाएगा.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 6/6

इस फोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम UI, 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 90Hz डिस्प्ले ग्लोबल वेरिएंट की ही तरह देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement