Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G को 6 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया था. आज Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G की पहली सेल है. Xiaomi 11i HyperCharge 5G की खासियत इसमें दिया गया 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
Xiaomi 11i के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के बॉक्स में चार्जर दिया गया है. इस वजह से आपको इसे अलग से खरीदने की जरूरत नहीं होगी. Xiaomi 11i सीरीज में 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ दिया गया है.
Xiaomi 11i HyperCharge 5G की कीमत भारत में 26,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है.
Xiaomi 11i 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की 26,999 रुपये रखी गई है. इसकी सेल आज 12 बजे से शुरू होगी. इसे Flipkart, Mi.com, Mi Home stores और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से उपलब्ध करवाया जाएगा.
लॉन्च ऑफर के तौर पर Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i पर कंपनी 1500 रुपये का न्यू ईयर का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन सीरीज को SBI कार्ड्स से लेने पर 2500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.