scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Xiaomi ने तीसरी बार महंगा किया Redmi Note 10, जानें क्या है नई कीमत

Redmi Note 10T 5G
  • 1/6

कई स्मार्टफोन कंपनियों ने हाल ही में अपने फोन के दाम को बढ़ाया है. इसमें ज्यादातर चीनी कंपनियां शामिल हैं. Xiaomi के केस में देखा गया है कि ये फोन लॉन्च करने के बाद कीमत में बढ़ोत्तरी कर देता है. अब इसने एक बार फिर से अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में इजाफा किया है. 
 

Redmi Note 10T 5G
  • 2/6

Xiaomi ने हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 10T 5G और Redmi Note 10 की कीमत को बढ़ाया है. इसके पीछे की वजह साफ नहीं है. Xiaomi ने इस साल मार्च में Redmi Note 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में आता है. इसके बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है जबकि टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

Redmi Note 10
  • 3/6

अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को तीसरी बार बढ़ाया है. लॉन्च के टाइम इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये थी अब ये 13,499 रुपये में उपलब्ध है. टोटल 1500 रुपये की बढ़ोत्तरी अब तक हो चुकी है. 

Advertisement
Redmi Note 10
  • 4/6

इसके 6GB रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 15,499 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा Redmi Note 10T 5G की कीमत को भी बढ़ाया गया है. 

Redmi Note 10
  • 5/6

Redmi Note 10T 5G की कीमत को भी Xiaomi ने बढ़ा दिया है. Redmi Note 10T 5G को भारत में पिछले महीने 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस कीमत पर 4GB रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया था. इसके 6GB रैम वेरिएंट 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के टाइम कंपनी ने कहा था ये इंट्रोडक्टरी कीमत है यानी इसमें इजाफा किया जाएगा ये लिमिटेड टाइम के लिए है. 

Redmi Note 10T 5G
  • 6/6

अब इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है. कंपनी ने Redmi Note 10T 5G की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. अब इसकी कीमत 14,499 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement
Advertisement