scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, महज इतनी है कीमत

Redmi Note 10 Pro Ma
  • 1/7

Xiaomi ने भारत में अपनी नई Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को पेश किया गया है. फिलहाल हम यहां आपको Redmi Note 10 Pro Max के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. लॉन्च के साथ ही ये भारत सबसे सस्ता 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन बन गया है.

Redmi Note 10 Pro Ma
  • 2/7

Redmi Note 10 Pro Max के  6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और  8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये् रखी गई है. ग्राहक इसे डार्क नाइट, ग्लेशियर ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Redmi Note 10 Pro Ma
  • 3/7

इस नए स्मार्टफोन की बिक्री 18 मार्च से Amazon, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Redmi Note 10 सीरीज पर ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 349 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराने पर 10,000 रुपये की वैल्यू के जियो बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Advertisement
Redmi Note 10 Pro Ma
  • 4/7

Redmi Note 10 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें HDR-10 सपोर्ट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है.

Redmi Note 10 Pro Ma
  • 5/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP (Samsung HM2) का है. साथ ही इसमें 5MP सुपर मैक्रो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Redmi Note 10 Pro Ma
  • 6/7

सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को नाइट मोड 2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो भी मिलेगा.

Redmi Note 10 Pro Ma
  • 7/7

इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है और इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.   

Advertisement
Advertisement