scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में 23 अप्रैल को Mi 11 Ultra समेत कई और स्मार्टफोन्स को हो सकते हैं लॉन्च

Mi 11 Ultra
  • 1/6

Xiaomi भारत में 23 अप्रैल को Mi 11 Ultra के साथ और भी Mi भी फोन्स लॉन्च कर सकता है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर Mi 11 Ultra की लॉन्चिंग का टीजर पोस्ट किया है. उन्होंने यहां लिखा है कि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले एक नहीं बल्कि कई Mi फोन्स लॉन्च किए जाएंगे. ऐसे में 23 अप्रैल को Mi 11, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite भी देखने को मिल सकते हैं.

Mi 11 Ultra
  • 2/6

ये स्मार्टफोन्स चीन में पहले से ही उपलब्ध हैं. जैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है. ये एक 5nm प्रोसेस बेस्ड चिपसेट है. शाओमी की अपकमिंग Mi 11 सीरीज में यही चिपसेट मिलेगा. इस टीजर में ये भी बताया गया है कि 'Mi 11 सीरीज' को देश में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.

Mi 11 Ultra
  • 3/6

आपको बता दें पहले कंपनी ने कहा था कि 23 अप्रैल को Mi 11 Ultra को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ये कंफर्म नहीं है कि इस इवेंट में कंपनी चारों स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. ऐसे में आइए Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बताते हैं.

Advertisement
Mi 11 Ultra
  • 4/6

चीन में लॉन्च किए Mi 11 Ultra में 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वॉड-कर्व्ड 6.81-इंच 2K WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीं, इसके बैक पैनल में 1.1-इंच AMOLED सेकेंडरी टच डिस्प्ले भी दिया गया है. ये डिस्प्ले नोटिफिकेशन, बैटरी लेवल और वेदर अपडेट देता है.

Mi 11 Ultra
  • 5/6

Mi 11 Ultra में चीन में Adreno 660 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. इस फ्लैगशिप फोन की बैटरी 5,000mAh की है और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

 

Mi 11 Ultra
  • 6/6

Mi 11 Ultra के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48MP टेली-मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement