Xiaomi के नए Mi 10i को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसे 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 120Hz डिसप्ले और 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Mi 10i को ग्राहक आज ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. लेकिन ये एक अर्ली सेल है. ऐसे में ऐमेजॉन पर प्राइम मेंबर्स और शाओमी की साइट से रिवॉर्ड मी मेंबर्स आज इसे खरीद पाएंगे. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहकों के लिए ये फोन अटलांटिक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और पेसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Mi 10i की कीमत भारत में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स और EMI पर फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट, EMI ऑफर्स और जियो की ओर से 10,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जाएंगे.
साथ ही आपको बता दें ऐमेजॉन पर प्राइम मेंबर्स को कूपन्स के जरिए 1,000 रुपये की एडिशनल छूट भी मिलेगी. ये लिमिटेड टाइम कूपन्स होंगे. ऐमेजॉन पर जानकारी दी गई है कि ICICI बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट को मिलाकर ग्राहक 6GB + 128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये की प्रभावी कीमत में और 8GB + 128GB वेरिएंट को 20,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. हालांकि, 6GB + 64GB वेरिएंट अभी उपलब्ध नहीं होगा.
Mi 10i के स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10i MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.