scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Mi 10i, OnePlus Nord,Vivo V20: मिड रेंज स्मार्टफोन्स, किसमें क्या है खास

Mi 10i
  • 1/10

Xiaomi ने भारत में 2021 का अपना पहला स्मार्टफोन Mi 10i को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही 25,000 रुपए के अंदर आने वाले मिड रेंज के स्मार्टफोन्स में लोगों के पास एक और ऑप्शन जुड़ गया है.


फिलहाल अभी Xiaomi Mi 10i की टक्कर Oppo F17 Pro, Vivo V20, OnePlus Nord और Samsung M51 से होगी. ये सभी स्मार्टफोन्स 25,000 रुपए के रेंज में आते है. अगर आप इस रेंज में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे तो आपको यहां हम इन स्मार्टफोन्स की खासयित के बारे में बता रहे है. 

Mi 10i
  • 2/10

Xiaomi Mi 10i

Xiaomi Mi 10i का ये हाल में लॉन्च हुआ लेटेस्ट स्मार्टफोन है. ये फोन 6.67 इंच के स्क्रीन साइज में FHD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के तीन वेरिएंट्स हैं. टॉप मॉडल में 8GB रैम दिया गया है. 

रियर कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जो f/1.75 अपर्चर के साथ आता है. जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और दो कैमरे दो मेगापिक्सल के हैं. 


इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Mi 10i ऑपरेटिंग  MIUI12 पर काम करता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4820mAh की बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ है. इस फोन की शुरूआती कीमत 20,999 रुपए से शुरू होती है.

OnePlus Nord
  • 3/10

OnePlus Nord


अपने प्रीमियम फोन के लिए जाने जाना वाला OnePlus ने Nord को मिड रेंज सेगमेंट में उतार कर सुर्खिया बटोर चुका है. इसमें Oxygen OS मिलता है जो  कई लोगों को काफी पसंद आता है. इसमें 6.44 इंच की FHD डिस्प्ले है. 

Advertisement
OnePlus Nord
  • 4/10

टॉप मॉडल में 8GB रैम दिया गया है. रियर में क्वाड कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7  है.  दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जबकि दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं.

फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे हैं जो 32 और 8 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 4115mAh की बैटरी 30T के फास्ट चार्जिंग के साथ है. इस फोन की शुरूआती कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है.

Oppo F17 Pro
  • 5/10

Oppo F17 Pro की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही वेरिएंट है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज उपलब्ध है. इसमें MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है. रियर कैमरे की बात करें तो इसमें भी क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल जो कि f/1.7 अपर्चर के साथ आता है जबकि बाकि का कैमरा 8 और दो-दो मेगापिक्सल का है. 

Oppo F17 Pro
  • 6/10

इसके फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी 16 और 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये फोन 6.43 इंच के स्क्रीन साइज में FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4000mAh की बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग के साथ है. ये फोन 21,490 रुपए में उपलब्ध है.

Galaxy M51
  • 7/10

Galaxy M51

7000mAH की बैटरी के साथ आने वाला Samsung Galaxy M51 इस रेंज में अपने सभी प्रतिव्दंव्दी को पीछे छोड़ देता है. ये फोन 6.7 इंच के स्क्रीन साइज में FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है. दो रैम वैरियंट में ये उपलब्ध है. 

Galaxy M51
  • 8/10

Galaxy M51 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का है और दो कैमरे 5-5 मेगापिक्सल. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये Android 10 पर चलता है और  इस फोन की शुरूआती कीमत 22,999 हैं. 

Vivo V20
  • 9/10

Vivo V20

Vivo ने एक अलग तरह के डिजाइन और कलर स्टाइल के साथ इसे लॉन्च किया था. इस डिवाइस में 6.44 इंच की FHD डिस्प्ले है. Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8GB रैम वेरिएंट दिया गया है. 
 

Advertisement
Vivo V20
  • 10/10

Vivo का ये स्मार्टफोन रियर में ट्रिपल कैमरे के सेटअप के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल जो कि f/1.89 अपर्चर के साथ आता है. जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस है. 


फ्रंट कैमरे की बात की जाएं तो सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी है और 33W का फास्ट चार्जिंग है. इस फोन की कीमत 24,990 रुपए से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement