Xiaomi Mi 11 Lite को भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस शाओमी के इस नए स्मार्टफोन को भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस पर एक्साइटिंग ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ग्राहक इस फोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से कर सकते हैं.
Xiaomi Mi 11 Lite 4G वर्जन को भारत में Mi Watch Revolve Active के साथ लॉन्च किया गया था. ये भारतीय बाजार में Mi 11 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. इसके लिए ओपन सेल की शुरुआत 28 जून से होगी.
Xiaomi Mi 11 Lite के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. इनके लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत शाओमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से शुरू कर दी गई है.
खास बात ये है कि शाओमी की वेबसाइट पर ऑफर का भी जिक्र किया गया है. इसके तहत प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक 3 हजार रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 1,500 रुपये और HDFC क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी.
इस तरह टोटल ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट फायदा होगा और ग्राहक Xiaomi Mi 11 Lite को 18,999 रुपये की शुरुआती प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. इस फोन को जैज ब्लूस, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.