scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 11 की कीमत हुई लीक, 28 दिसंबर को होगा लॉन्च

Xiaomi Mi 11 Price Details Leaked
  • 1/6

Xiaomi Mi 11 की कीमत वेब पर लीक हो गई है. लीक से ये पता चलता है कि अपकमिंग शाओमी फ्लैगशिप की कीमत Mi 10 से ज्यादा होगी, जिसे फरवरी में चीन में और मई में भारत में लॉन्च किया गया था

Xiaomi Mi 11 Price Details Leaked
  • 2/6

हाल ही में एक टीजर वीडियो भी सामने आया था, जिसमें Mi 11 की झलक दिखाई दे रही थी. Xiaomi Mi 11 को चीन में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही Mi 11 Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Xiaomi Mi 11 Price Details Leaked
  • 3/6

Xiaomi Mi 11 की कीमत वीबो पर लीक हुई है और इसे द फोन टॉक्स ने स्पॉट किया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,500 (लगभग 50,700 रुपये),  8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,800 (लगभग 54,000 रुपये) और टॉप 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,200 (लगभग 58,600 रुपये) होगी.

Advertisement
Xiaomi Mi 11 Price Details Leaked
  • 4/6

दूसरी तरफ  Mi 10 की बात करें तो इसके बेस 8GB + 128GB वेरिएंट को CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इस पर शाओमी ने आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. ऐसे में इन लीक्ड कीमतों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जा सकता.

Xiaomi Mi 11 Price Details Leaked
  • 5/6

इस महीने की शुरुआत में एक और वीबो पोस्ट से ये जानकारी मिली थी कि Mi 11 की कीमत CNY 3,999 और 4,999 के बीच रखी जा सकती है. वहीं, Mi 11 Pro के लिए कहा गया था कि ये CNY 5,299 और 5,499 के बीच वाली कीमत में आएगा.

Mi 11 concept render, Credit- Ben Geskin
  • 6/6

Mi 10 के 128GB वेरिएंट को भारत में 49,999 रुपये और  256GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. आपको बता दें शाओमी चीन में Mi 11 को 28 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement