scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Xiaomi का भारत में ये है सबसे महंगा 'सुपरफोन', दो डिस्प्ले और बहुत कुछ

Mi 11 Ultra
  • 1/6

Xiaomi ने भारत में 23 अप्रैल को आयोजित किए गए मेगा इवेंट में तीन स्मार्टफोन समेत स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया. तीन स्मार्टफोन्स में से एक Mi 11 Ultra है. कंपनी ने लॉन्च से पहले इस फोन के लिए टीजर जारी कर इसे सुपरफोन टैग दिया था. इसे ये टैग इसकी कई खूबियों की वजह से कंपनी ने दिया है. साथ ही ये भारत में कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन भी है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Mi 11 Ultra
  • 2/6

Xiaomi Mi 11 Ultra की कीमत भारत में सिंगल  12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है. इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जल्द ही इसे सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल सेल डेट की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.

Mi 11 Ultra
  • 3/6

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 1,700 पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.81-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसके बैक में 126x294 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.1-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है.

Advertisement
Mi 11 Ultra
  • 4/6

इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5 रैम,  256GB UFS 3.1 स्टोरेज और Adreno 660 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. Mi 11 Ultra की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है. साथ ही यूजर्स को 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. 

Mi 11 Ultra
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP (OIS) का है. साथ ही इसमें 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 120x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 48MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यूजर्स को इसमें 20MP का कैमरा मिलेगा. यहां मल्टी-पॉइंट लेजर फोकस का भी सपोर्ट मौजूद है.

Mi 11 Ultra
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  5G, डुअल-बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. इसमें IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement