scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Mi 11X, Mi 11X Pro भारत में लॉन्च, कीमत 42 हजार रुपये, जानिए फीचर्स

Mi 11X Series
  • 1/7

Xiaomi ने आज भारत में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया था. इस वर्चुअल इवेंट में कंपनी ने Mi 11 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन्, Mi QLED TV 75 के साथ Mi 11X सीरीज को लॉन्च किया. Mi 11X सीरीज के तहत कंपनी ने Mi 11X और 11X Pro को भारतीय बाजार में उतारा है. दोनों ही फोन्स में काफी कुछ सेम है. हालांकि, दोनों में प्रोसेसर और कैमरे का अंतर है.

Mi 11X Series
  • 2/7

भारत में Mi 11X के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 27 अप्रैल को होगी. ग्राहक इसे Amazon इंडिया, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Mi 11X Series
  • 3/7

वहीं, Mi 11X Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 24 अप्रैल से की जाएगी. दोनों ही फोन्स के लिए ग्राहकों के पास सेलेस्टियल सिल्वर, फ्रोस्टी वाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर वाले ऑप्शन होंगे. 

Advertisement
Mi 11X Series
  • 4/7

Mi 11X और Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11X और Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है.

Mi 11X Series
  • 5/7

Mi 11X में Adreno 650 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Mi 11X Pro में Adreno 660 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Mi 11X Series
  • 6/7

Mi 11X में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. जबकि, Mi 11X Pro के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में यूजर्स को 108MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा और बाकी दो कैमरे सेम रहेंगे. वहीं, फ्रंट में दोनों ही स्मार्टफोन्स में 20MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

Mi 11X Series
  • 7/7

Mi 11X में ब्लूटूथ v5.1 और Mi 11X Pro में ब्लूटूथ v5.2 और Wi-Fi 6e का सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही फोन्स में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,520mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही दोनों में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement